शनिवार, 31 दिसंबर 2011

नौकरी की समस्या नहीं...

जनसंचार में आज नौकरी की समस्या नहीं है। इस क्षेत्र में आज अपार सम्भावना है। विद्यार्थी को आज अपने शिक्षा को विस्तार करने कि आवश्यकता हैं। यह वक्तव्य कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ड़ॉ सच्चिदानंद जोशी ने जनसंचार के प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा। सर्वप्रथम कुलपति नें नये विद्यार्थियों का परिचय लेकर उनके शैक्षणिक पृष्टभूमि के बारे में जाना। अलग-अलग क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक साथ देखकर बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वें अपने अध्ययन पर अधिक समय दे साथ ही अपने आस-पास के वातावरण से भी कुछ सीखे। उन्होंने कहा कि संकल्पित होकर आगे बढ़े जिससे भविष्य के लिए मददगार साबित होगा। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के जॉब साइट कि जानकारी दी। इन्हीं उत्साहवर्धन बोतों के साथ उन्होंने विधार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें