बुधवार, 19 सितंबर 2012

डर गए बिहारियों को डराने वाले


 शेखर झा
पिछले कई सालों से आर्थिक राजधानी मुम्बई में रह रहे बिहारियों को मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने खदेरने की बात कही थी। राज ठाकरे जी को जब कोई मुद्दा नहीं मिलता है, तो कमजोर व असहाय बिहारियों पर अत्याचार जैसी घटना को अंजाम देने लगते हैं। मुम्बई में रह रहे बिहारी लोग बिहार शताब्दी समारोह आयोजित कर रहे है। उस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार शिरकत करने के लिए शनिवार को रवाना हो गए। देखने वाली बात यह होगी कि राज ठाकरे जी क्या करते हैं? उन्होंने पिछले दिनों एक सभा में कहा था कि अगर बिहार दिवस मुम्बई में बिहारी मनाएंगे, तो अंजाम बुरा होगा और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को नहीं आने की बात कही थी। कार्यक्रम में बिहार के सुपर स्टार भोजपुरी सिंगर मनोज कुमार, उदित नारायण के अलावा अन्य कलाकार अपना परफोरमेंस देंगे। राज ठाकरे जी के तीखे तेवर देखने के बाद और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के आने की सूचना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की दिक्कते नहीं आने की बात भी कहीं। इतना कुछ होने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहारियों को डराने और चमकाने वाले खुद ही चमक गए।

1 टिप्पणी: