तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए बिहार में कमजोर तबके के छात्रों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने वाले कोचिंग सेंटर ' सुपर 30 ' के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को शनिवार को सम्मानित करेंगे।
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा मुम्बई में एक संस्था ' बिहार फाउंडेशन के मुम्बई चेप्टर ' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आनंद को सम्मानित करेंगे। ' बिहार फाउंडेशन ' की प्रवक्ता रागिनी गौतम ने बताया, ' आनंद ने समाज के कमजोर तबके के छात्रों को आईआईटी पहुंचाकर उनके जीवन स्तर में बड़ा बदलाव लाया है। हमने उन्हें कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है। दलाई लामा उन्हें एक स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित करेंगे। फाउंडेशन की स्थापना बिहार सरकार की मदद से वर्ष 2008 में की गई थी और विदेशों में इसकी कुल सात शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि दलाई लामा पहली बार पश्चिमी भारत, बिहार और बौद्ध के नए संबंध को लेकर व्याखान देंगे। सम्मान से बेहद खुश आनंद ने कहा, ' दलाई लामा एक आध्यात्मिक नेता हैं। उनके आशीर्वाद से मेरे काम में और मदद मिलेगी। ऐसे पुरस्कारों से मुझे प्रेरणा मिलती है , लेकिन समाज के प्रति दायित्व भी बढ़ जाता है। गौरतलब है कि आनंद पैसे के अभाव में पढ़ाई के लिए कैंब्रिज नहीं जा सके थे और उन्होंने वर्ष 1992 में ' रामानुजम स्कूल आॅफ मैथमेटिक्स ' से अध्यापन शुरू किया था। बाद में आनंद ने वर्ष 2002 में ' सुपर 30 ' की स्थापना की थी। पिछले आठ सालों में ' सुपर 30 ' की कारगर पहल और मेहनत की बदौलत 212 छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिल चुका है। पिछले तीन सालों से कोचिंग सेंटर के सभी 30 छात्र प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश पाने में कामयाब हो रहे हैं। पिछले साल अमेरिकी पत्रिका ' टाइम ' ने आनंद को ' बेस्ट आॅफ द एशिया ' घोषित किया था, वहीं पत्रिका 'न्यूजवीक' ने ' सुपर 30 ' को दुनिया के चार प्रयोगधर्मी विद्यालयों में शामिल किया है। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने वर्ष 2007 में इन्हें ' रीयल हीरो अवार्ड ' से नवाजा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें