गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011

छत्तीसगढ़ में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी है। माना जा रहा है कि किसी खास मसले पर खबर लिखने के सिलसिले में यह हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि जिले के छुरा इलाके में रविवार देर रात हिन्दी समाचार पत्र 'नई दुनिया' में काम करने वाले पत्रकार उमेश राजपूत की हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल से आए और 32 साल के पत्रकार राजपूत के ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। छुरा पुलिस थाने के प्रभारी पी. एल. उइके ने बताया, हत्यारों ने घटना स्थल पर एक पर्ची छोड़ी है जिसमें एक खबर के बारे में जिक्र किया गया है। ऐसा लग रहा है कि हत्यारे राजपूत के खबर लिखने को लेकर नाराज थे लेकिन हम मामले की अन्य पहलुओं से भी छानबीन कर रहे हैं। इसके पहले भी बिलासपुर शहर में एक 35 साल के पत्रकार सुशील पाठक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें