शुक्रवार, 13 जनवरी 2012
यूं ही नहीं मरती थी इस श्दबंग सिंघम पर लड़कियांए
पटना के पुलिस अधीक्षक नगर के रूप में शिवदीप लांडे ने सिर्फ 10 महीने ही रहेए लेकिन वे अपने काम से लड़कियों के दिलों पर ऐसे छा गए कि उनके अररिया ट्रांसफर के बाद भी पटना के लोग याद याद कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस दबंग सिंघम के काम से प्रभावित युवतियां अब भी उन्हें फोन व एसएमएस कर उनके सामने प्रेम व विवाह का प्रस्ताव भेज रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये था कि मुसीबत के वक्त ये एसपी खुद अपराधियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता था। तस्वीरों में देखें इस दबंग आईपीएस की दबंगई की तस्वीरेंए जिसने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें