शुक्रगुजार हूँ...
पत्रिका ने भिलाई संस्कार के जस्ट शनिवार को बंद कर दिए... उसके बदले में ८ पेज का पुलआउट रविवार से शुरू हो गया... जस्ट के बंद होने से मन में दुःख तो हुआ ही... लेकिन सिटी में काम करने का भी तो मोका मिल गया है... दो दिन पहले मेरे को क्राईम विट मिला है... अभी तक मेने सांस्कृतिक कार्यकम कवर किया है... लेकिन अब सिटी में भी काम करने का मोका मिला है... अब और नए नए लोगों से मिलना होगा... अभी तक मैं जस्ट में अच्छा कम किया था... रायपुर में भी काम किया हूँ और पिछले १० महीने से भिलाई में काम कर रहा था... आप लोगो का साथ रहा तो क्राईम विट में भी अच्छा काम करके दिखाऊंगा... क्राईम विट में मेरा साथ सीनियर पत्रकार नारद योगी दे रहे है.... इस विट में जो भी में अच्छा काम करूँगा... उसमें नारद योगी की अहम भूमिका होगी... में उनका शुक्रगुजार हूँ... जो उनके साथ कम करने का मोका मिला है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें