मंगलवार, 6 मार्च 2012
...भगवान भरोसे उत्तर प्रदेश की जनता
उत्तर प्रदेश में माया के नहीं रहने और मुलायम की सरकार बनाने का असर दिखने लगा है.... मंगलवार को मुलायम की फोज जित का जश्न मना रहे थे... तभी एक कार्यकर्त्ता ने गोली चला दी... जो ७ साल के बच्चे को लग गई... जिससे बच्चे की मोत हो गई.... कुछ देर के लिए भले ही उत्तर प्रदेश की जनता को ने सरकार की ख़ुशी होगी.... लेकिन मुलायम की फोज ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.... साथ ही पत्रकारों पर हमला भी कर दिए... हमला के दोरान पत्रकार घायल हो गए.... साथ ही १५ कमरे को तोड़ दिए.... अब तो समय ही बताएगा की सही में सरकार सही है... या फिर सिर्फ बोलेन भर का है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें