अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा •ाारत के तीन दिवसीय पर आए हैं। वहीं यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल मीट में अमेरिका राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि •ाारत व्यापार प्रतिबंध हटाए तो बदले में अमेरिका •ाी ऐसा ही करेगा। •ाारत दौरे से पहले ही अमेरिका में पहले ही ओबामा ने कह दिया था कि •ाारत की ओर से आयात करने के नियमों में ढील मिलेगी, तो बदले में अमेरिका डीआरडीओ और इसरो जैसे संगठनों के लिए दोहरे काम में इस्तेमाल हो सकने वाली टेक्नॉलजी के निर्यात पर से रोक हटा सकता है। उन्होंने क हा कि मेरे •ाारत पहुंचने से ठीक पहले कई डील फाइनल हुई हैं।
पहले ही कायर्काल में •ाारत •ा्रमण किए
बीजेएमसी के स्टूडेंट दीपक श्रीवास्तव का कहना है कि ओबामा की तीन दिवसीय •ाारत यात्रा से दोनों देशों को कुछ न कुछ फायदे होंगे। वही अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने अपने पहले ही कायर्काल में •ाारत का •ा्रमण किया, तो बात •ाी उल्लेखनीय है। उनकी इस यात्रा से शैक्षणिक, स्वास्थ्य, टेक्नालाजी और औद्योगिक क्षेत्रों में कई नए अवसर मिलेंगे और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में इससे मदद मिलेगी।
बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी की सौगात
महंत कालेज के प्रिंसिपल देवाशीष मुखर्जी का कहना है कि •ाारत आकर अमेरिकी बिजनेसमैन का शुरुआत बहुत ही फायदे होगी। वहीं •ाारत में बाहर के मल्टीप्लैक्स कंपनियों के आने से •ाारत के •ाी बेरोजगारों को नौकरियां मिल पाएगी। मेरा मानना है कि ओबामा के •ाारत आने से अमेरिका के 50 हजार युवाओं को को नौकरी मिलेगी तो •ाारत के लोगों को •ाी इससे रोजगार में फायदा मिलेगा। वहीं यहां पर मल्टीप्लैक्स कंपनियों के आने से कुछ न कुछ फ र्क जरूर पड़ेगा।
दोनों देशों के नौकरी की सौगात
उद्योग महासंघ के अध्यक्ष महेश कक्कड़ का कहना है कि ओबामा के आने से 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मगर अप्रत्यक्ष रूप से जो •ाी काम करेंगे, उनको •ाी रोजगार मिल सकेगा। अमेरिकी व्यवसाय शुरू होने से दोनों देशों के लोगों को रोजगार मिल सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें