रविवार, 23 जनवरी 2011

कई चेहरे में रविकिशन


रविकिशन के प्रशंसक अब एक ही फिल्म में रविकिशन के कई चेहरे देख पाएंगे। एन.सी. इंटरप्राइसेस के बैनर तले निर्माता चंदन सिंह और राइटर हैरी फर्नाडीस द्वारा बनी फिल्म है- ह्यरामपुर के लक्ष्मणह्ण, जिसमें रविकिशन कई चेहरे में दिखेंगे। इस फिल्म में कभी वह एक देहाती ग्रामीण के किरदार में, तो कभी नेवी आॅफीसर या फिर कभी एक सज्जन व्यक्ति के रूप में होंगे। इसके अलावा, फिल्म में रविकिशन और भी कई किरदार में दिखेंगे। प्रत्येक किरदार में उनके साथ अलग-अलग पांच हिरोइन भी काम कर रही हैं। इन सितारों में हैं- अक्षरा सिंह, संगीता तिवारी, गुंजन पंत, दिव्या द्विवे दी औ र अनारा गु प्ता। ह्यरामपुर के लक्ष्मणह्ण एक सस्पेंस थिल्रर फिल्म है। यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। रविकिशन का कहना है, दशर्कों के लिए यह एक फुल डांस मनोरंजक फिल्म है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें